Posted on 24-06-2021 by Admin
अगर आप ने गलती से किस को गलत अमाउंट का bank cheque दे दिया है तप आप क्या कर सकते हो .आप bank cheque को रोक सकते हो . ऊस के लिये आप को बैंक से भात करनी होगी. अगर आप ने जेदा अमाउंट का bank cheque किसी को दे दिया तो उस ने cheque को बैंक में लगा दिया तो आप प्रॉब्लम में अ सकते हो अगर उतनी अमाउंट आप के अकाउंट में नहीं होगी तो आप का bank cheque बाउंस हो जाये गा.
बैंक चेक का भुगतान करते टाइम व्यक्ति कुश नहीं बोलता है .उसका कोई रिकॉर्ड बैंक के पास नहीं होता है। बस चेक के पीछे दो साइन के अलावा वे न तो बैंक उसकी आईडी लेता है और न ही पूछताछ करता है .
चेक का भुगतान रोकने के लिये आप को ही स्टेप लेना होता है . उस के जिमेवार आप ही होते हो बैंक नहीं
अगर चेक जिसे बैंक से अभी तक क्लियर नहीं किया गया है मतलब की आप के अकाउंट में पैसे नहीं ट्रान्सफर करे है और उसका भुगतान रोकना है, तो इसके लिए आवेदन खाताधारक द्वारा किया जाता है। संबंधित बैंक को लिखित सूचना या ऑनलाइन कॉल सटर में कॉल कर के आवेदन करना चेक भुगतान रोकने के लिए पर्याप्त है।
बैंक चेक के भुगतान को रोकने के तरीके कोण से हो सकते हैं
खाताधारक अपने चेक के भुगतान को रोकने के बैंक से ऑनलाइन अनुरोध कर सकता है
खाताधारक अपने फ़ोन से कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकता है
खाताधारक अपने बैंक से शाखा कार्यालय में आकर लिखित आवेदन दे सकता है और बोल सकता है की मेरा चेक क्लियर न हो
खाताधारक को लिखित आवेदन अनुरोध में चेक की निम्नलिखित जानकारी होनी चाहिए:
चेक जारी करने की तारीख
बेयरर का नाम
चेक नंबर
चेक के माध्यम से डेबिट की जाने वाली राशि और
खाताधारक की जानकारी
सभी बैंक ग्राहक की आसानी के लिए हेल्पलाइन नंबर प्रदान करते हैं जिसको उपयोग करने का तरीका निम्नलिखित है:
खाताधारक बैंक के हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल कर सकता है और चेक के भुगतान को रोकने के लिए अनुरोध दर्ज कर सकता है
कस्टमर केयर ऐजेंट अनुरोध करने या अनुरोध को रज्सिटर करने के लिए फोन करने वाले ग्राहक की मदद करेंगे
कार्यकारी खाताधारक के बैंक खाते की जानकारी जैसे खाता संख्या, नाम, जन्म तिथि आदि पूछेगा