by business news, biography, business, earn money,
Posted on 11-06-2021 by Admin
Sujata Pawar ने पिछले साल अगस्त में Avni company के brand name से रियूजेबल और ऑर्गेनिक सैनिटरी पैड्स का स्टार्टअप शुरू किया। जो company आज अपना प्रोडक्ट नेपाल, सिंगापुर, न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी सप्लाई कर रही हैं। अब company अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सेल कर रही है .
Sujata Pawar, Co-Founder and CEO of Avni के बारे में
सुजाता MBA ग्रेजुएट के साथ करीब 8 साल तक के मेडिकल फील्ड में अच्छा-खासा अनुभव है . उन्होंने अलग-अलग फार्मास्यूटिकल कंपनियों में काम किया।
Avni company ऑर्गेनिक सैनिटरी Safepad पैड्स प्रोडक्ट बनती है . मार्केट में उपलब्ध सैनिटरी पैड्स इस्तेमाल से महिलाओं को हेल्थ इश्यूज होते है .इनमें यूज होने वाले प्लास्टिक और केमिकल महिलाओं की हेल्थ के लिए सही नहीं होते हैं। लॉन्ग टर्म यूज के बाद इंफेक्शन भी होने लगता है।
उन्होंने एक डिजाइनिंग पार्टनर से टाइअप किया और अगस्त 2020 में Avni नाम से रियूजेबल ऑर्गेनिक कॉटन के पैड्स तैयार किए। इसमें न तो लीकेज की दिक्कत थी, न ही सुखाने में। यह पैड हर तरह से सुरक्षित था और लंबे समय तक रीयूज भी किया जा सकता था।
Sujata Pawar ने शुरुआत के चार-पांच महीने घर से ही अपने बिजनेस or company को संभाला। उन्होंने घर से ही आर्डर मैनेज करे और ग्राहकों की डिमांड को पूरा किया. जब Avni company का बिजनेस बड़ा और myavni company की डिमांड बढ़ने लगी तो उन्होंने एक ऑफिस खोल लिया। जहां अभी करीब 30 लोग काम करते हैं। इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं, जो पैड्स को तैयार करने और उनकी पैकेजिंग का काम करती हैं।
Avni and myavni company ऑर्गेनिक सैनिटरी Safepad पैड्स प्रोडक्ट रिव्यू
Avni and myavni company के main तीन तरह के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन है। इनमें एक ऑर्गेनिक कॉटन पैड है जो तीन लेयर का बना है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत 200 रुपए है और यह तीन साल तक रियूजेबल है
दूसरा प्रोडक्ट डिस्पोजेबल पैड है। एक पैड की कीमत 10 रुपए है। इसे इकोफ्रेंडली तरीके से तैयार किया जाता है। इसकी पैकेजिंग मटेरियल भी इकोफ्रेंडली ही होती है।
तीसरा प्रोडक्ट मेंस्ट्रुअल कप है। यह सिलिकॉन का बना हुआ है। इसमें ब्लड सुखाने की जगह कलेक्ट किया जाता है। इसे चार साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है।