by technology, startup news,
Posted on 01-06-2021 by Admin
अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर कमाई करते है तो अब आप को 24% तक टैक्स देना होगा .आप को अपने टैक्स की जानकारी गूगल को देनी होगी . दुनिया के सब यूट्यूबर्स को गूगल की जे इनकम टैक्स पालिसी माननी होगी . अगर आप blogger है तब बी आप को 24% तक टैक्स देना होगा . उस का कारण है आप गूगल एडसेंस पैसा कमा रहे है . ये नई पॉलिसी अमेरिका के बाहर के कंटेंट क्रिएटर्स पर लागू हुई है .
गूगल की इनकम टैक्स पॉलिसी किस तरा लागू होगी .
अगर आप के यूट्यूब वीडियो पर अमेरिकी दर्शकों की विसिटिंग संख्या ज्यादा होगी तो गूगल उस यूट्यूब कमाई पर 24% तक टैक्स काट सकता है. अगर आप भारत के यूट्यूबर्स हो तो आप से 15% टैक्स कट होगा .
एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत के यूट्यूब वीडियो में अमेरिकी दर्शकों की संख्या कम होने की वजह से भारत के क्रिएटर्स पर नए नियम का ज्यादा असर नहीं होगा। उस का कारण है की भारत के यूट्यूब वीडियो पर भारत के दर्शकों की संख्या ज्यादा होती है ,
अमेरिकी टैक्स पॉलिसी के दायरे में पूरी दुनिया के यूट्यूबर्स आते है .
अमेरिका के टैक्स पॉलिसी कानून इंटरनल रेवेन्यू कोड के चैप्टर तीन के तहत, गूगल की जिम्मेदारी है कि वो यूट्यूब पर अमेरिका के दर्शकों से कमाई कर रहे कंटेंट क्रिएटर्स से टैक्स की जानकारी ले। उनकी कमाई से टैक्स काटे और इसकी जानकारी इंटरनल रेवेन्यू सर्विस को दे। इसलिए अगर कोई क्रिएटर अमेरिका के बाहर का है और वो अमेरिका के दर्शकों से कमाई करता है, तो 1 जून 2021 से उसकी कमाई पर टैक्स कटौती शुरू हो जाएगी।
गूगल आप क पैसा केसे काटे गा.
अगर आप टैक्स की सही जानकारी गूगल को देते हैं, तो गूगल आपकी कुल कमाई में से सिर्फ अमेरिकी दर्शकों से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा ही टैक्स के रूप में काटा जाएगा। टैक्स की दर कितनी होगी ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप गूगल को टैक्स की क्या जानकारी देते हैं।
गूगल को कम टैक्स किस तरा पे करे . गूगल से टैक्स का पैसा किस तरा बचा सकते है
कंपनी के मुताबिक अगर आप ने 31 मई तक गूगल को टैक्स की जानकारी न देने पर दुनिया भर से हुई कुल कमाई में से 24% तक टैक्स कटौती की जाएगी। यानी इस स्थिति में 1000 रुपए में से 240 रुपए टैक्स के रूप में कट जाएंगे। आप को अपने Pan कार्ड जा इनकम टैक्स के document देने होगे गूगल को तो आप गूगल के टैक्स से बच सकते हो .
भारत-यूएस टैक्स संधि के कारण अगर यूट्यबर की 1000 रुपए की कुल कमाई से सिर्फ 15 रुपए ही टैक्स कटेगा। कंपनी के मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच एक टैक्स समझौता है। इस समझौते के तहत अमेरिका के दर्शकों से होने वाली कमाई पर सिर्फ 15% की दर से टैक्स लिया जाएगा।
यूट्यूबर ने टैक्स की जानकारी दी, लेकिन टैक्स संधि के योग्य नहीं
इस स्थिति में यूट्यूबर की 1000 रुपए की कमाई से 30 रुपए टैक्स के रूप में काट लिए जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि टैक्स समझौते के बिना अमेरिका के दर्शकों से होने वाली कमाई पर 30% की दर से टैक्स लिया जाएगा।