by banking financial, sarkari yojana,
Posted on 30-05-2021 by Admin
आज के इस कोरोना वायरस की महामरी वक्त में व्यक्ति का बीमा होना जरूरी है. लेकिन ज्यादा प्रीमियम के चलते गरीब व्यक्ति अपना जीवन बीमा तक नहीं ले सकता . केई गरीब वर्कर कम सलेरी के कारण अपना जीवन बीमा नहीं ले सकता . आज के इस टाइम में न जॉब है न पैसा है .कोरोना वायरस की महामरी से पता नहीं कब किया हो सकता है . इस कोरोना वायरस की महामरी वक्त में सरकार ने सस्ते प्रीमियम वाली दो स्कीम चलाई हुई हैं. ये स्कीम हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY). PMJJBY जीवन बीमा स्कीम है, वहीं PMSBY दुर्घटना बीमा योजना है.
इस जीवन बिमा को गरीब के बजट में आ पाता है. गरीब और कमजोर वर्ग के लोग भी PMJJBY and PMJJBY बीमा का लाभ उठा सकें
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) स्कीम इन दोनों स्कीम में कुल मिलाकर 4 लाख रुपये तक का जीवन बीमा है. अगर इस महामरी के वक्त, कीसी के परिवार का कुक्सान होता है तो इस जीवन बिमा के अदार पर व्यक्ति के परिवार को इन दोनों स्कीम में कुल मिलाकर 4 लाख रुपये का जीवन बीमा मिलता ही .
इन दोनों जीवन बिमा स्कीम्स का प्रीमियम कुल मिलाकर महज 342 रुपये सालाना पड़ेगा. आप इस जीवन बिमा स्कीम्स को किसी बैंक, LIC, पोस्ट ऑफिस में करा सकते हो.PMJJBY और PMSBY दोनों स्कीम्स का प्रीमियम सालाना आधार पर मई में कटता है. ये स्कीम्स 1 जून-31 मई आधार पर चलती हैं. इन स्कीम्स का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है. बैंक अकाउंट बंद हो जाने या प्रीमियम कटने के टाइम पर खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने से बीमा रद्द हो सकता है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
यह स्कीम 55 साल तक की उम्र तक लाइफ कवर देती है. किसी भी वजह से बीमा कराने वाले की मौत होने पर उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये की धनराशि मिलती है. 18 से 50 साल तक की उम्र का नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है. PMJJBY का वार्षिक प्रीमियम केवल 330 रुपये है.
बीमित व्यक्ति के 55 साल का होने के बाद बीमा अपने आप खत्म हो जाएगा. यह एक शुद्ध टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है, लिहाजा यह केवल मृत्यु ही कवर करती है और इसमें निवेश फीचर नहीं है. इसमें कोई मैच्योरिटी बेनिफिट, सरेंडर वैल्यू इत्यादि भी नहीं है. इसीलिए इसका प्रीमियम अन्य जीवन बीमा पॉलिसी की तुलना में कम है.
इस स्कीम के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से अपंग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है. स्थायी रूप से आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है. 18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय PMSBY का लाभ ले सकते हैं. इस स्कीम का सालाना प्रीमियम महज 12 रुपये है.
स्कीम को बीच में छोड़ने वाले व्यक्ति सालाना प्रीमियम का भुगतान कर इससे फिर से जुड़ सकते हैं लेकिन कुछ शर्तें लागू होंगी.
क्लेम की राशि का भुगतान घायल या डिसेबल होने की स्थिति में बीमित व्यक्ति के खाते में होगा. दुर्घटना में मृत्यु होने पर नॉमिनी के खाते में भुगतान किया जाएगा.
सड़क, रेल या ऐसे ही किसी अन्य एक्सीडेंट, पानी मे डूबने, अपराध में शामिल होने से मौत के मामले में पुलिस रिपोर्ट करना जरूरी होगा. सांप के काटने, पेड़े से गिरने जैसे हादसों में क्लेम हॉस्पिटल के रिकॉर्ड के आधार पर मिल जाएगा.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) स्कीम का कैसे लाभ ले सकते है
अगर कोई इन दोनों स्कीम्स का फायदा लेना चाहता है प्रीमियम कुल मिलाकर महज 342 रुपये सालाना पड़ेगा. PMJJBY और PMSBY दोनों स्कीम्स का प्रीमियम सालाना आधार पर मई में कटता है. ये स्कीम्स 1 जून-31 मई आधार पर चलती हैं
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) बंद केसे करा सकते है
स्कीम को बीच में छोड़ने वाले व्यक्ति का बिमा बंद हो जाता है , व्यक्ति बैंक में जा कर फॉर्म फिल कर के अपना बिमा बंद करवा सकता है
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) बंद होने पर केसे करा सकते है शुरु
स्कीम को बीच में छोड़ने वाले व्यक्ति सालाना प्रीमियम का भुगतान कर इससे फिर से जुड़ सकते हैं लेकिन कुछ शर्तें लागू होंगी.
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) क्लेम की राशि पैसा परिवार को केसे मिल सकता है
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का क्लेम की राशि का भुगतान घायल या डिसेबल होने की स्थिति में बीमित व्यक्ति के खाते में होगा. दुर्घटना में मृत्यु होने पर नॉमिनी के खाते में भुगतान किया जाएगा.
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) क्लेम की राशि पैसा परिवार को कितने देनो में मिल सकता है
यह एक प्रकार की दुर्घटना पॉलिसी है जिसके तहत किसी एक्सीडेंट के दौरान मौत हो जाने पर या अपंग हो जाने पर आप बीमा राशि के लिए क्लेम कर सकते हैं. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का क्लेम की राशि का भुगतान परिवार को जरुरी document पुरे होने पर मिल जाता है
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY जीवन बीमा स्कीम का कैसे लाभ ले सकते है in hindi
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY का लाभ कितना प्रीमियम देना होगा केसे बंद करवा सकते है in hindi