by technology, business, biography,
Posted on 15-04-2021 by Admin
मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s ) दुनिया का सबसे बड़ी फास्ट-फूड रेस्ट्रो franchise model company है. मैकडॉनल्ड्स की शुरुआत 1937 में पैटरिक मैकडॉनल्ड ने The Airdome नाम के ड्राइव-इन रेस्ट्रो के साथ की थी. इसकी खासियत ये थी कि यहां के फ़ूड का टेस्ट एक जेसा था ओर एस को भनाने में कम समय लगता था. जे रेस्टोरेंट मोनरोविया (monrovia) के रूट नंबर 66 पर था. ये अपने मज़ेदार फास्ट-फूड के साथ अपने इंट्रेस्टिंग LOGO के साथ पहचानी जाती है.
बात 1940 इयर में कैलिफोर्निया में 2 भाइयों, रिक और मेक मैकडोनाल्ड ने एक रेस्टोरेंट की स्टार्ट किया ।
15 अप्रैल 1955 के दिन रे क्रास आदमी ने मैकडोनाल्ड की पहली ब्रांच खोली। उसके बाद मैकडोनाल्ड की और ब्रांच खुलती गेई और आप जानते हैं आज मैकडोनाल्ड के 100 से ज्यादा देशों में कंपनी के 36 हजार से भी ज्यादा franchise हैं। हर दिन लोग यहां से फ़ास्ट फ़ूड ऑर्डर करते हैं। एन सब franchise रेस्टोरेंट से mcdonald को 5 अरब रुपए से भी ज्यादा की कमाई होती है। 2020 में कंपनी का रेवेन्यू 19.21 बिलियन डॉलर था, जो की भारतीय रुपयों में करीब 144 हजार करोड़ है .
1. बिल गेट्स के पास McDonald कंपनी का Gold Card है, ये फ्री में जब बे जितना चाहे उतना फास्ट फूड खा सकते है।
2. मैकडॉनल्ड्स मालिक का नाम: McDonald की स्थापना Richard and Maurice ने 1940 में कैलिफोर्निया में की थी, इन्होनें 1961 में इसे Kroc नाम के आदमी को $27 lac में बेच दिया था।
3. McDonald अंटार्कटिका को छोड़कर बाकी सभी महाद्वीपों पर है, आज यह 119 देशों में फैला हुआ है और 3,75,000 से ज्यादा लोग इसमें नौकरी करते है।
4. इस समय दुनिया में 36,899 McDonald’s restaurent है, हर 4 घंटे में कही न कही एक नया McDonald’s open हो रहा है।
5. आप अमेरिका में रहते हुए कभी भी McDonald से 185km से ज्यादा दूर नही जा सकते।
6. यदि पूरी दुनिया की बात करें तो, McDonald में हर दिन 7 करोड़ लोग खाना खाते है, इसका मतलब, धरती पर मौजूद हर 100 लोगों में से किसी 1 ने आज McDonald में खाना जरूर खाया है।
7. शुरूआत से लेकर अब तक McDonald के 100 ख़रब से ज्यादा बर्गर बिक चुके है।
McDonald रेस्टोरेंट में मिलने वाली कोक का स्वाद दुनिया में सबसे अच्छा होता है।
दुनिया के 10 सबसे बिजी McDonald रेस्टोरेंट हांग-कांग में है यहाँ इसे शादी पार्टी के लिए भी बुक किया जाता है।
दुनिया का सबसे छोटा मैक्डोनाल्ड कामनी रेस्टोरेंट ब्रांच जापान की राजधानी टोक्यों में और सबसे बड़ा चीन की राजधानी बिजिंग में है जो 0.636 एकड़ में फैला हुआ है.