by current affair,
Posted on 20-02-2021 by Admin
दुनिया की सबसे तेज मिसाइल fastest missile कौन सी है
ब्रह्मोस (BrahMos) पूरी दुनिया world में सबसे तेज मिसाइल है.
7 बातें point दुनिया की सबसे तेज मिसाइल
BrahMos supersonic cruise missile: ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसे पनडुब्बी, जंगी जहाज, एयरक्राफ्ट या फिर जमीन से भी लॉन्च किया जा सकता है
दुनिया की सबसे तेज गति से चलने run वाली क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस है। ये मिसाइल ज्यादा अच्छी तकनीक वाले इंजन के साथ आने वाले दस साल में हाइपरसौनिक क्षमता हासिल कर लेगी और मैक-7 यानी ध्वनि की गति से सात गुना तेज हो जाएगी। ये जानकारी information संयुक्त उपक्रम कंपनी ब्रह्मोस एयरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक सुधीर मिश्रा ने पीटीआई को दी है।
सुधीर मिश्रा के अनुसार हमें अभी से इस हाइपरसोनिक मिसाइल प्रणाली को made बनाने में करीब 7-10 साल और लगेंगे। अभी ब्रह्मोस की रफ्तार ध्वनि की गति से 2.8 गुना ज्यादा है। वर्तमान में ब्रह्मोस इंजन में कुछ सुधार कार्य किए जा रहे हैं
1. ये मिसाइल हवा में ही मार्ग rang बदल सकती है और अपने लक्ष्य पर हमला कर सकती है।
2. ब्रह्मोस मिसाइल को वर्टिकल या सीधे state कैसे भी प्रक्षेपक से छोड़ा जा सकता है।